जेकेके में व्हेन इज स्पेस प्रदर्शनी आज से
सवाई जय सिंह एवं चाल्र्स कोरिया के विचारों पर होगी चर्चा
सजेंगे 27 आर्ट आर्किटेक्चर
मूमल नेटवर्क, जयपुर। जवाहर कला केंद्र की इन हाउस कन्टेम्पररी आर्किटेक्चर एग्जीबिशन 'व्हेन इज स्पेस' आज से शुरु हो गई है। इसके लिए केन्द्र के विभिन्न हिस्सों में 27 आर्ट आर्किटेक्चर इंस्टाल किए गए हैं। प्रदर्शनी के क्यूरेटर रूपाली गुप्ते एवं प्रसाद शेट्टी के अनुसार आमतौर पर लोग पेंटिंग डांस इत्यिादि को ही आर्ट मानते हैं जबकि आर्किटेक्चर भी अपने आप में आर्ट है।
31 मार्च तक चलने वाली समसामयिक वास्तुकला पर आधारित इस एग्जीबिशन का उद्देश्य भारत में समसामयिक वास्तुकला एवं 'स्पेस' सृजन करने की कार्यप्रणालियों पर चर्चा करना है। इस चर्चा में जयपुर के संस्थापक सवाई जय सिंह एवं जेकेके के संस्थापक चाल्र्स कोरिया के विचारों पर मनन करना है। यहां 'स्पेस' का अर्थ मल्टी-स्केलर डायमेंशस से है, जहां आर्किटेक्चर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यह एग्जीबिशन आमजन से प्रश्न करती है 'व्हेन इज स्पेस?' और बताती है कि 'स्पेस' सृजन के लिए क्या करना होता है? आर्किटेक्चर का एनवायरमेंट और वास्तुकला से क्या संबंध होता है? लोककथाओं को आर्किटेक्चर में कैसे बुना जा सकता है? कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब कंटेम्परेरी आर्किटेक्चर एग्जीबिशन में देंगे।
इस एग्जीबिशन में 30 कलाकार/आर्किटेक्ट्स शामिल होंगे।
व्हेन इज स्पेस के प्रतिभागी
एग्जीबिषन में अबिन डिजाइन स्टूडियो, एनाग्राम आर्किटेक्ट्स, एंटहिल डिजाइन, अनुज डागा, आर्किटेक्चर ब्रियो, आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, भगवती प्रसाद, ध्रुव जानी, द्रोणा, गीगी स्केरिया, सर जे जे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर एंड मुस्तांसिर दल्वी, मेड इन मुम्बई, एम प्रवात, मन्चिनी, मार्क प्राइम, मिलिंद महाले, मैथ्यू एंड घोष, महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय, पारुल गुप्ता, मैसर्स प्रभाकर भागवत, प्रसाद खानोलकर, रणधीर सिंह, रक्स मीडिया कलेक्टिव, समीप पाडोरा प्लस एसोसिएट्स, समीर राउत, समीरा राठौड़ डिजाइन एटेलियर, सेहेर शाह, तेजा गावांकर, द बुसराइड डिजाइन स्टूडियो, द अर्बन प्रोजेक्ट, विकास दिलावरी और विशाल के. डार की कृतियां प्रदर्षित की जाएगी।
कल से कॉन्फ्रेंस 'इन्हेबिटेशंस'
'व्हेन इज स्पेस' एग्जीबिशन के तहत 22 एवं 23 जनवरी को कन्टेम्पररी स्पेस पर आधारित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस 'इन्हेबिटेशंस' का आयोजन किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस के दो विषय हैं - प्रथम, आधुनिक भवन निर्माण कला में स्थान, जगह के बारे में प्रश्न करना और दूसरा, व्हेन इज स्पेस एग्जीबिशन की व्याख्या करना।
कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजित पैनल डिस्कशन में आर्किटेक्ट्स, कलाकार, डिजाइनर्स, रिसर्चर्स, शहरी विशेषज्ञ एवं फिलासफर्स द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। ये पैनल डिस्कशंस 'स्पेशियलिटीज ऑफ न् यू इकोनॉमीज एंड इकोलॉजीज, 'जयपुर नोट्स', 'रीविजिटिंग जयसिंह 'ज जयपुर', 'थिंकिंग एंड ड्राइंग स्पेस' और 'पॉलिटिक्स ऑफ स्पेस' जैसे विषयों पर आयोजित किए जाएंगे। यह कॉन्फ्रेंस स्पेस एवं इसकी आकृतियां सृजन करने की विशिष्ट परिस्थितियों, अनुभवों, राजनीति तथा इसकी संकल्पना करने की विधियों पर बारीकी से ध्यान देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।