जयपुर कला महोत्सव की पेंटिंग कॉम्पीटीशन में
विशेष बच्चे बने प्रतिभागी
मूमल नेटवर्क, जयपुर। जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में चल रहे जयपुर कला महोत्सव में आयोजित पेंटिंग कॉम्पीटीशन में जहां हर उम्र के कलाकार ने भाग लिया वहीं विशेष बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई।शहर में एक के बाद एक चल रहे कला आयोजनों के चलते महोत्सव दर्शकों की भीड़ नहीं जुटा पा रहा है लेकिन प्रदेश के कलाकारों को देश भर के कलाकारों से मिलने का अवसर जरूर मिल रहा है।
आर्ट टयून कोलकता के सौजन्य से अनिन्दा अधिकारी के संयोजन में आज फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन हुआ। कला चर्चा के सेशन में कल जहां कला शिक्षा पर चर्चा की गई वहीं आज शाम साढे चार बजे रिफलेक्शन ऑफ नेचर ड्राइंग इन आर्ट एण्ड डिजाइन विषय पर बातचीत की जाएगी।
शाम की सुर संध्या में सुरों की स्वर लहरियां इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एण्ड उिजाईन के सहयोग से बिखरेंगी।
पांच दिवसीय कला मेले का समापन परसों 21 जनवरी को होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें