ब्रिटेन को मिला 10000 वर्ष पुराना खडिय़ा
मूमल डेस्कवर्क।ब्रिटेन में पुरातत्वविदों को 10000 वर्ष पुराना रंगीन मोमी खडिय़ा (चित्रांकनी) मिला है। पुरातत्वविदों का मानना है कि संभवत: इसका इस्तेमाल हमारे पूर्वज जानवरों की खाल या कलाकृति को रंगने के लिए करते रहे होंगे। इस रंगीन मोमी खडिय़ा की खोज एक प्राचीन झील के पास की गई है, जो इंग्लैंड के नॉर्थ यॉर्कशायर के स्कार्बोरो के पास है, जो अब कोयले के दलदल वाला इलाका है।
झील के दूसरे किनारे पर एक अन्य साइट पर गेरूआ रंग का कंकड़ भी मिला है। जर्नल ऑफ आर्कोलॉजिकल साइंस में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार यह रंगीन मोमी खडिय़ा 22 एमएम लंबा और 7 एमएम चौड़ा है। ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क के एंडी नदीहम ने कहा कि 10000 वर्ष पुराने गेरूआ रंग के कंकड़ और रंगीन मोमी खडिय़ा यह दर्शाता है कि यह क्षेत्र कला में काफी अमीर था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें