इस बार कला मेले में फोटो जर्नलिस्ट के फोटोज का प्रदर्शन
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी के 20वें कला मेले के प्रमुख आकर्षणों में एक फोटो जर्नलिस्ट्स की फोटो प्रदर्शनी 'दृष्टिकोण' है। आई सी ए गैलेरी द्वारा क्यूरेटेड एवं फोटोर्नलिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी में 24 फोटो जर्नलिस्ट ने हिस्सा लिया है। यह प्रदर्शनी प्रदेश के तीन वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट गोपाल संगर, राजीव संगर और मोलिना खिमानी को समर्पित की गई है। प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर के फोटोजर्नलिस्टकी तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन कल 4 जनवरी को सवाई माधोपुर विधायक दीया कुमार ने ने किया।
प्रदर्शनी में हिमांशु व्यास, सुमन सरकार, गिरधारी पालीवाल, ज्ञान त्रिपाठी, इमरान शेख, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा, शहजाद खान, मनोज श्रेष्ठ, दलबीर सिंह नेगी, मुकेश शर्मा, पुरुषोत्तम दीवाकर, राजेश कुमावत, निरंजन चौहान, राजेश जोबन पुत्रा, राजेश शर्मा, महेश आचार्य, प्रवीण भोजणे, अमित काला, जाकिर हुसैन, नईम खान, रवि शंकर व्यास, सत्य प्रकाश शर्मा, चंद्रमोहन अलोरिया और दिनेश सैनी के 120 फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए गए।
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी के 20वें कला मेले के प्रमुख आकर्षणों में एक फोटो जर्नलिस्ट्स की फोटो प्रदर्शनी 'दृष्टिकोण' है। आई सी ए गैलेरी द्वारा क्यूरेटेड एवं फोटोर्नलिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी में 24 फोटो जर्नलिस्ट ने हिस्सा लिया है। यह प्रदर्शनी प्रदेश के तीन वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट गोपाल संगर, राजीव संगर और मोलिना खिमानी को समर्पित की गई है। प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर के फोटोजर्नलिस्टकी तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन कल 4 जनवरी को सवाई माधोपुर विधायक दीया कुमार ने ने किया।
प्रदर्शनी में हिमांशु व्यास, सुमन सरकार, गिरधारी पालीवाल, ज्ञान त्रिपाठी, इमरान शेख, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा, शहजाद खान, मनोज श्रेष्ठ, दलबीर सिंह नेगी, मुकेश शर्मा, पुरुषोत्तम दीवाकर, राजेश कुमावत, निरंजन चौहान, राजेश जोबन पुत्रा, राजेश शर्मा, महेश आचार्य, प्रवीण भोजणे, अमित काला, जाकिर हुसैन, नईम खान, रवि शंकर व्यास, सत्य प्रकाश शर्मा, चंद्रमोहन अलोरिया और दिनेश सैनी के 120 फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें