नहीं रहे मलकीत सिंह
मूमल नेटवर्क चण्डीगढ़। मित्रों के प्रिय व मिलनसार चित्रकार मलकीत सिंह का कल शुक्रवार की सुबह देहांत हो गया। वह पिछले एक महीने से अस्वस्थ थे और फोर्टिस में उनका इलाज चल रहा था। वह दिल के मरीज थे और हाल ही में उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी। लेकिन, दवाइयों के सेवन से उनकी किडनी फेल हो चुकी थी। उनकी मृत्यु की खबर आते ही कला जगत में दुख की लहर छा गई।मलकीत सिंह ने 1966 में गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट से डिप्लोमा किया था। इसके बाद उन्होंने पीयू के फाइन आर्ट डिपार्टमेट से 1976 में एमए की। 1978 और 1984 में इन्हें इनकी पेंटिंग के लिए पंजाब ललित कला अकादमी सम्मान मिला। 2006 से मलकीत सिंह पंजाब ललित कला अकादमी के वाइस प्रेसिडेट रहे। इन्होंने पीजीआइ-12 में एक आर्टिस्ट के तौर पर नौकरी की, जहां से वह 2003 में रिटायर हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें