शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

प्रकृति करती है आर्किटेक्चर को प्रभावित- प्रो. राठौड़



प्रकृति करती है आर्किटेक्चर को प्रभावित- प्रो. राठौड़
मूमल नेटवर्क, जयपुर। जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में चल रहे पांच दिवसीय जयपुर कला महोत्सव के तीसरे दिन हुई कला चर्चा में प्रो. एन.एस. राठौड़ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रकृति ही आर्किटेक्चर को प्रभावित करती है। रिफलेक्शन ऑफ नेचर ड्राइंग इन आर्ट एण्ड डिजाइन विषय पर हुई चर्चा में प्रो. राठौड़ के साथ पम्पा पंवार और प्रो. शिखा सिंह ने भी अपना-अपना मत रखा। आज की कला चर्चा में कुमारस्वामी के प्रसिद्ध कथन नेशन्स आर क्रिएटेड बाय पोएट्स एण्ड आर्टिस्ट्स, नॉट बाय मर्चेन्ट्स एण्ड पोलिटीशियन्स पर चर्चा का दौर चलेगा।

समारोह में आर्ट टयून कोलकता के सौजन्य से अनिन्दा अधिकारी के संयोजन में चल रही दो दिवसीय फोटोग्राफी वर्कशॉप का समापन होगा। इसके साथ पेंटिंग वर्कशॉप में कला विद्यार्थी अपनी कृतियों को फाइनल टच दे रहे हैं। कल शाम जयपुर कला महोत्सव का समापन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: