मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी आयोजित 20वें कला मेले में राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर की लगभग 20 छात्राओं की कृतियों को प्रदर्शित किया गया। इन कृतियों को दर्शकों की अच्छी सराहना मिली। सभी छात्राएं एम.ए. ड्राईंग एण्ड पेंटिंग की प्रीवीयस व फाईनल ईयर एवं बी.ए पाट्र थर्ड की छात्राएं हैं।अपनी कृतियों के प्रदर्शन को लेकर छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। लगभग 16 छात्राएं पांचों दिन अपने टीचर्स के साथ कला मेले में उपस्थित रहीं। कला मेले को इन्होने पूरी तरहा से एंजॉय किया। एक छात्रा अपनी तीन वर्षीय बेटी को भी साथ लायी थी। इस बिटिया की बाल सुलभ क्रिड़ाओं ने मेले में मासूमियत के रंग भर कर सबको प्रसन्न किया। छात्राओं ने अपनी रचनाएं वाटर कलर , एक्रेलिक और आयल कलर में की थीं।
इन छात्राओं का काम हुआ प्रदर्शित
ज्योति शर्मा, उर्मिला चाँधरी, प्रियंका शेखावत, रेखा शर्मा, आा, मीनाक्षी, निशा राठौड़, आस्था कुमावत, देवांशी शर्मा, आकांक्षा वर्मा, आरती कंवर, लीना, हेमन्ता मीणा, प्रिया लामा, नेहा राठौड़, नेहा सोनी, अमृता के. चूण्डावत, मुस्कान कनोजिर, एश्वर्या यादव नीलू वर्मा।
इन छाक्षओं के साथ पिगया राव व काजल के काम को भी प्रदर्शित किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें