बुधवार, 24 जनवरी 2018

महान मूर्तिकार डेविड नैश पर बनी फिल्म का हुआ प्रदर्शन


महान मूर्तिकार डेविड नैश पर बनी फिल्म का हुआ प्रदर्शन
मूमल नेटवर्क, लखनऊ। महान मूर्तिकार व कला गुरु डेविड नैश अपने जीवनकाल के 40 वर्षों में 2000 से अधिक मूर्तियों की रचना की। बड़े आकार की मूर्तियां बनाने वाले नैश ने अपनी कलाकृतियों में एक अद्रभुत अंर्त दृष्टि का परिचय दिया है। नैश अपनी कृतियों में सामग्री के रूप में वृक्षो के तने इत्यिादि का प्रयोग करते थे जो कृति और प्रकृति के आपसी तालमेंल को दर्शाता है।

इसी महान मूर्तिकार पर बनी लगभग 59 मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन कल शाम 4 बजे अलीगंज स्थित ललित कला अकादेमी क्षेत्रीय केन्द्र की वीथिका में किया गया।
इस फिल्म का निर्माण बीबीसी नेे किया है। फिल्म में नैश की कला यात्रा जो कि कला स्कूल से प्रारम्भ होकर ब्रिटिन
के नार्थ वेल्स, यार्कशायर तक को दिखाया गया है। उनके द्वारा बनाये मूर्ति शिल्प की प्रदर्शनी भी फिल्म का हिस्सा है जो कलाकार की जिंदगी का अहम भाग है
इस अवसर पर अनेक कलाकार, कलाप्रेमी एवं कला छात्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: