मंगलवार, 30 जनवरी 2018

डॉ. नरूका को मूक-बधिर कला शिक्षा हेतु सम्मान

डॉ. नरूका को मूक-बधिर कला शिक्षा हेतु सम्मान
मूमल नेटवर्क, जयपुर/नई दिल्ली। मूक बधिर बच्चों को कला सिखाने और कला के माध्यम से ही आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों के लिए जयपुर के कला शिक्षक योगेन्द्र सिंहं नरूका को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।।
यह सम्मान उन्हें 28 जनवरी को सेन्टर फॉर एजूकेशनल डवलपमेंट, नई दिल्ली की ओर से आयोजित कार्यक्रम इन्टरनेशनल एजू समिट एण्ड एजू अवार्डस में प्रदान किया गया। जयपुर के सेठ आनन्दी लाल पोद्दार मूक-बधिर एच्च माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला व्याख्याता पद पर काय्ररत नरूका अपने विद्यार्थियों को लेकर काफी सकारात्मक विचार रखते हैं। शहर में आयोजित कई बड़े प्रोग्राम्स में वो अपने विद्यार्थियों की कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।
डॉ. नरूका पिछले पांच वर्षों से डेफ आर्ट मूवमेंट पर कार्य कर रहे हैं। इस मूवमेंट के पांच वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धि के रूप में वो फरवरी में जेकेके में डेफ आर्टिस्ट द्वारा तैयार कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: