बुधवार, 17 जनवरी 2018

कला महोत्सव में दिखे भारत के रंग

कला महोत्सव में दिखे भारत के रंग
जयपुर कला महोत्सव की हुई शुरुआत

मूमल नेटवर्क, जयपुर। कल शाम जयपुर कला महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही भारत के कला रंगों की छटा बिखर पड़ी। उद्घाटन विशिष्ट अतिथि मूर्तिकार हिम्मतशाह के साथ कला संयोजक राजेन्द्र सिंह नरुका व उपस्थित मेहमानों ने किया। महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित केबिनेट मंत्री किरण महेश्वरी उपस्थित नहीं हो सकीं।महोत्सव में कला के विभिन्न रंगों के रूप में टैक्सटाइल, फोटोग्राफी, पेपरमेशी, ज्यूलरी, मैटल क्राफ्ट, आर्किटेक्चर, वुड क्राफ्ट व इंस्टालेशन कलाप्रेमियों को लुभाने के लिए तैयार हैं।
लगभग एक सौ स्टॉल्स में जयपुर व प्रदेश के साथ देश भर के आर्टिस्ट्स की कृतियां सजी हुई हैं। महोत्सव के दूसरे दिन आज दिन में एक बजे पेंटिंग वर्कशॉप की शुरुआत की जाएगी। चार बजे कला चर्चा के दौर में रिफलेक्शन ऑफ नेचर ड्राइंग इन आर्ट एण्ड डिजाइन विषय पर बातचीत की जाएगी। आज का समापन शाम सवा छ: बजे पं. भार्गव मिस्त्री के सरोद वादन से होगा।


कोई टिप्पणी नहीं: