रविवार, 21 जनवरी 2018

जयपुर कला महोत्सव का समापन आज शाम 5 बजे

जयपुर कला महोत्सव का समापन आज शाम 5 बजे
वर्कशॉप में तैयार कृतियों का प्रदर्शन शाम 4 बजे
मूमल नेटवर्क, जयपुर। जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में चल रहे पांच दिवसीय जयपुर कला महोत्सव का आज समापन होगा। 17 जनवरी से चल रही इस प्रदर्शनी में कला चर्चा, आर्ट वर्कशॉप, फोटोग्राफी वर्कशाम के साथ कला की कई विधाओं का प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों के रूप में राजस्थान से अधिक प्रदेश के बाहर के कलाकारों की युचि मुखर हुई।
कलात्मक प्रस्तुतियों के बीच में कल कला चर्चा के दौरान कुमारस्वामी के प्रसिद्ध कथन नेशन्स आर क्रिएटेड बाय पोएट्स एण्ड आर्टिस्ट्स, नॉट बाय मर्चेन्ट्स एण्ड पोलिटीशियन्स पर विद्वानों ने चर्चा की। इस चर्चा में प्रो. शिवानी गेलेरा, डॉ. विभूति पाण्डे, कविता चौधरी, डॉ. पूजा जैन, प्रसन्नता कुमार बसु एवं सुकुमार वर्मा ने हिस्सा लिया।
कल शाम आयोजित की गई सांस्कृतिक संध्या में आईआईसीडी के विद्यार्थियों ने कठपुतली खेल की प्रस्तुति दी।
महोत्सव के संयोजक राजेन्द्र सिंह नररूका ने बतायाकि आज शाम 5 बजे समापन अवसर पर प्रतिभागियों एवं चयनित कलाकृतियों के कृतिकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। इससे पहले वर्कशॉप में कलाकारों द्वारा तैयार की गई कृतियों का शाम 4 बजे से प्रदर्शन किया जाएगा।




कोई टिप्पणी नहीं: