रूपंकर एवं ललित कला पुरस्कारों के लिये कृतियां आमन्त्रित
कलाकृति भेजने की अन्तिम तिथि 2 फरवरी
मूमल नेटवर्क, भोपाल। उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा प्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों के नाम से स्थापित रूपंकर एवं ललित कलाओं के 10 पुरस्कारों के लिये कलाकृति आमंत्रित की गई हैं। प्रत्येक पुरस्कार की राशि रुपये 51 हजार होगी।संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने यह जानकारी मूमल को देते हुए बताया कि यह पुरस्कार खजुराहो समारोह में दिए जाएंगे। खजुराहो नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी तक खजुराहो में आयोजित होगा जिसमें राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी-2008 में पुरस्कृत 10 कलाकृतियों के साथ प्रविष्टि में प्राप्त श्रेष्ठ कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
कलाकार अपनी कलाकृति 2 फरवरी तक अकादमी के कार्यालय उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी में भेज सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें