राजस्थान के दस कलाकारों को मिला स्टेट अवार्ड
वार्षिक कला प्रदर्शनी शुरु
मूमल नेटवर्क, जयपुर। कल शाम राजस्थान ललित कला अकादमी की वार्षिक प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर चुने गए दस कलाकारों को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया।अकादमी में कल शाम मुख्य अतिथी कला संस्कृति विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबोध अग्रवाल अनुपस्थित रहे। समारोह का उद़घाटन विशिष्ट अतिथी ह.च.मा.रीपा की महानिदेशक गुरजीत कौर ने किया। अध्यक्षता अकादमी अध्यक्ष डॉ. अश्विन एम. दलवी ने की। इस अवसर पर स्टेट अवार्ड के लिए चुने गए 10 कलाकारों को 25-25 हजार रुपए की नकद राशि व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
वार्षिक कला प्रदर्शनी के लिए अकादमी को राज्य भर से 609 कलाकृतियां प्राप्त हुई थीं जिसमें से चुनी गई 125 कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी 22 फरवरी तक चलेगी।
इन्हें मिला अवार्ड
अमित सोलंकी, डॉ. निकहत तसनीम काजी, हिम्मत गायरी, वीर नारायण आर्य, शरद भारद्वाज, शर्मिला राठौड़, राजेश कुमार, रंजना जांगिड़, सुनील कुमार कुमावत और नीरज शर्मा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें