ललित कलाओं की मिठास घुलेगी सांभर महोत्सव में
जयपुर आर्ट समिट करेगा दृश्य कलाओं का प्रदर्शन
मूमल नेटवर्क, सांभरलेक। 23 से 25 फरवरी तक सांभर झील के खारेपन में ललित कलाओं की मिठास घुलने वाली है। तीन दिवसीय सांभर महोत्सव में प्रदेश की कला संस्कृति का पर्यटकों को लुभाने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा। लोक संगीत व नृत्यों के बीच जयपुर आर्ट समिट भी रंगों की रौशनी बिखेरेगा।महोत्सव के दौरान समिट की तरफ से कला प्रदर्शनी, कला चर्चा और महिला आर्टिस्ट कैम्प का आयोजन होगा। प्रदर्शनी के कोऑर्डिनेटर आर्टिस्ट रवि माइकल एवं मूर्तिकार एल एन नागा होंगे। इस प्रदर्शनी में देश-विदेश के नामी कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। कला कैम्प में युवा कलाकारों की प्रतिभागिता रहेगी। कैंप के कोऑर्डिनेटर आर्टिस्ट हंसराज कुमावत होंगे। कला चर्चा में 'कलात्मक सौंदर्यबोध में स्वच्छता के साक्ष्य और संप्रेषण' विषय पर खुली चर्चा का आयोजन होगा। कला चर्चा का कोआर्डिनेशन लेखक एवं कलाकार अमित कल्ला द्वारा किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें