बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

राष्ट्रीय पूर्वोत्तर चित्रकार शिविर में सात राज्यों के आर्टिस्ट

राष्ट्रीय पूर्वोत्तर चित्रकार शिविर में सात राज्यों के आर्टिस्ट 

मूमल नेटवर्क, लखनऊ। ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केन्द्र में कल 13 फरवरी से पूर्वोत्तर चित्रकार शिविर का शुभारम्भ हो गया है। कैम्प में सात राज्यों के आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं। कैम्प में शामिल दस आर्टिस्ट्स में से चार कलाकार भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से हैं एवं 6 कलाकार देश के अन्य राज्यों से हंैै। पूर्वोत्तर राज्यों की कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का समापन 19 फरवरी को होगा।

शिविर में शामिल कलाकार 
अथोकपम कुबेर सिंह, मणिपुर
रिकूं चक्रबर्ती, असम
के एच लक्ष्मी, असम
पुरनीमा नानगॉव, असम
दीपेन्दु बाउल, मुम्बई
राजेन्द्र प्रसाद, उत्तर प्रदेश
शकंर वी कड़ाकुन्टला, कर्नाटक
विट्रटल रेड्डी एफ चालुकी, कर्नाटक
प्रमोद आर्या, चंडीगढ़
अर्चना यादव, भोपाल

कोई टिप्पणी नहीं: