सांभर महोत्सव में लगेगा महिला आर्टिस्ट्स कैम्प
जयपुर आर्ट समिट की तरफ से होगा कैम्प आयेजित
मूमल नेटवर्क, सांभरलेक/जयपुर। 23 से 25 फरवरी तक होने वाले सांभर महोत्सव में जयपुर आर्ट समिट कला प्रदर्शनी, कला चर्चा व महिला आर्ट कैम्प का आयोजन करेगा।कैंप के कोऑर्डिनेटर आर्टिस्ट हंसराज कुमावत ने कैम्प में शामिल महिला कलाकारों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी कलाकार युवा हैं और राजस्थान में रहवासी हैं। कुमावत ने बताया कि कैम्प में 12 महिला कलाकार 23 फरवरी को अपनी कल्पना को साकार करेंगी। कैंप का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के तहत प्रदेश की युवा महिला कलाकारों को कला जगत में पहचान बनाने के अवसर प्रदान करना है।
कुमावत ने बताया कि, यह कैंप जयपुर आर्ट समिट एवं व्हाइट कैनवास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा। कैम्प में बनीं पेंटिंग्स को फेस्टिवल में अगले दिन प्रदर्शित किया जायेगा।
यह आर्टिस्ट लेंगे कैम्प में भाग
शिखा राजोरिया
शिखा कुमारी
आकांशा अग्रवाल
दीपाली शर्मा
श्रेया सिंह
आशा कुमारी
छवि शर्मा
बरखा मीना
कुसुम चौहान
पूजा भार्गव
मनीषा खींची
दुर्गा राठौड़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें