दिवंगत कलाकारों की कृतियों से आबाद होगी अकादमी दीर्घा
प्रति माह अलग-अलग कलाकारों की कृतियां होगी प्रदर्शित
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी में अब प्रति माह सप्ताह भर की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में हर महीने अलग-अलग दिवंगत कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित होंगी।
अकादमी अध्यक्ष डॉ. अश्विन एम. दलवी से हुई बातचीत में उन्होने मूमल को अकादमी द्वारा आयोजित किये जाने वाले नये कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि, अकादमी में नियमित कला सेमीनार आयोजित होगे। दिवंगत कलाकारों की कृतियों का प्रदर्शन प्रति माह एक सप्ताह के लिए किया जाएगा। प्रदेश के दिवंगत कलाकारों को श्रृंदाजलि देते हुए वर्तमान में दिल्ली में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय कला मेले में भी उनकी कृतियों को प्रदर्शित किया गया है।अपनी योजनाओं को साकार करने के लिए अकादमी द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इन प्रदर्शनियों से जहां एक ओर अकादमी की दीर्घाएं आबाद होंगी वहीं अकादमी का संग्रह नियमित रूप से कला प्रेमी देख पाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें