अन्तर्राष्ट्रीय कला मेले का आज अन्तिम दिन
शाम ढले होगा मेले का समापन
मूमल नेटवर्क, नई दिल्ली। कला की विविध गतिविधियों का गवाह बना अन्र्तराष्ट्रीय कला मेला आज शाम ढले कलाप्रेमियों से विदा लेगा। भारत के विभिन्न राज्यों के कलाकारों व राजकीय व निजी संस्थाओं के साथ कई देशों के कलाकारों ने मेले में अपनी भागीदारी निभाई।भारत के दूर-दराज की आंचलिक कला के साथ कला प्रेमियों ने रंगों के माध्यम से गम्भाीर अपराधों में सजा काट रहे तिहाड़ जेल के कैदियों की भाव अभिव्यक्ति को भी देखा और सराहा। मेले में युवा कलाकारों व महिला कलाकारों की भूमिका विशेष रही। अकादमी की स्थापना से अब तक के इतिहास को दर्शाती चित्रमय गाथा का कॉफी टेबल बुक चित्रयात्रा के रूप में विमोचन हुआ। इस पन्द्रह दिवसीय मेले की शुरुआत 4 फरवरी को हुई थाी। मेले का उद्घाटन उप राष्ट्रपति एम. वैकया नायडू ने किया था।
ललित कला अकादमी द्वारा पहली बार आयोजित किये गए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कला मेले ने सरकारी स्तर पर कलाकारों को एक अवसर प्रदान किया है। कला प्रेमी आज मेले के अन्तिम दिन कन्टेम्पररी व मॉडर्न आर्ट के साथ भारत की लोक शैलियों को निहार सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें