ब्लैकबोर्ड पर खिलखिलाया बचपन
जेकेके में जर्मन आर्टिस्ट ने सजायी बच्चों की दुनिया
मूमल नेटवर्क, जयपुर। कल जेकेके में छोटे बच्चों के मनोंरंजन का रंगबिरंगा दिन था। जर्मन कम्पनी थालिअस कॉम्पागनोंस की आर से पेश किये गए जेट ब्लैक एण्ड व्हाईट लिली कार्यक्रम में कलाकार ने ब्लैकबोर्ड पर व्हाईट चॉक से कहानियों के रंग भरे। बोर्छ पर बनती मछलिया, गढ़ते घर व बहता पानी ने च्चों को कल्पनाओं के संसार की सैर करायी। सुबह के समय जहां स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया वहीं 4 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चे शाम को अपने अभिभावकों के साथ नजर आए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें