अकादमी दीर्घा में प्रदर्शित संदीप कुमार मेघवाल की मिस्टिक कला
मूमल नेटवर्क, नई दिल्ली। उदयपुर, राजस्थान के युवा आर्टिस्ट संदीप कुमार मेघवाल के 25 चित्रों की मिस्टिक कला प्रदर्शनी ललित कला अकादमी दीर्घा न. 1 में सजी हुई है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 13 फरवरी को अकादमी प्रशासक सी.एस. कृष्णा शेट़टी ने किया।संदीप ने प्रदर्शनी में कैनवास पेंटिग, ग्राफिक्स, चारकोल व ड्राइंग विधाओं में उिकेरे गए चित्रों को प्रदर्शित किया है। अपने चित्रों के बारे में संदीप कहते हैं कि, मेरे चित्रों में अमूर्तन के साथ ग्रामीण लोक आदिवासी तत्वों की खुशबु आती हैं। मैं अपने मौलिक तकनीक एवं प्रयोग से नव रूपाकारो के प्रतिमान स्थापित करता हूं। मेरी कला नवीन प्रयोग के साथ बहती है जो लोक आदिवासी तत्वों के समाहार पर आधारित हैं। क्यूंकि मेनें आदिवासी जीवन को बहुत करीब से देखा हैं, इसलिए मेरे चित्रों में उसी की झलक है।
उल्लेखनीय है कि, कला क्षेत्र में सृजन करते हुए संदीप कई पुरस्कारों के साथ अन्तराष्ट्रीय, राष्ट्रिय, राज्य स्तर पर कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। देश.विदेश में आयोजित कई प्रदर्शनियों में वह अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें