राजस्थान ललित कला अकादमी की दीर्घा में श्री राणीसती जी मन्दिर, झुंझनू की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का कल अन्तिम दिन है। प्रदर्शनी में 15 कलाकारों ने अपनी कृतियों के माध्यम से शेखावटी की कला को जीवन्त किया है।
प्रदर्शित कृतियां श्री राणीसती जी मन्दिर, झुंझनू के सहयोग से एवं बृज स्मृति प्रन्यास के प्रोत्साहन से आर्ट टुडे द्वारा गत 28 से 30 दिसम्बर तक आयोजित कला शिाविर में तैयार की गई थीं। जिसमें राज्य से बाहर के 15 कलाकारो ने भाग लिया था। शिविर का उद्देश्य लुप्त होती जा रही शेखावटी की कला को पुन-जीवन देना था। शिविर में तैयार कृतियों के क्रमवार प्रदर्शन के तहत पहली प्रदर्शनी अकादमी दीर्घा में लगाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें