मंगलवार, 5 जून 2018

कच्ची बस्ती के वंचित बच्चों के लिए अकादमी में कला कार्यशाला

कच्ची बस्ती के वंचित बच्चों के लिए अकादमी में कला कार्यशाला
मूमल नेटवर्क, जयपुर। झुग्गी-झौंपडिय़ों के वंचित बच्चों के  लिए राजस्थान ललित कला अकादमी में सृजनात्मक कला अभिरुचि कार्यशाला का कल  4 जून को उद्घाटन हुआ। यह कार्यशाला राजस्थान ललित कला अकादमी तथा कला चर्चा समूह द्वारा संयुक्त रूप से लगाई गई है। इस 10 दिवसीय कार्यशाला में पांच विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी के लिए प्रति कोर्स 500 रुपये शुल्क रखा गया है।
कार्यशाला संयोजक भावना सक्सेना के अनुसार कार्यशाला का उद्घाटन कलाविद डॉ. वीरबाला भावसर, वरिष्ठ कला समीक्षक, रंगकर्मी व फिल्म मेकर अशोक आत्रेय और लघुचित्रण शैली चित्रकार वीरेन्द्र बन्नू ने किया।
पर्यावरण दिवस
आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अकादमी में स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए ओपन पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: