गुरुवार, 14 जून 2018

कच्ची बस्ती के वंचित बच्चों के लिए लगे कला शिविर का समापन

कच्ची बस्ती के वंचित बच्चों के लिए लगे कला शिविर का समापन
कल 15 जून को कार्यशाला में तैयार कृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन
राजस्थान ललित कला अकादमी व कला चर्चा समूह का प्रयास
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी व कलाचर्चा समूह द्वारा कच्ची बस्ती के वंचित बच्चों के लिए अकादमी परिसर में चल रही दस दिवसीय कला अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। स कला अभिरूचि प्रशिक्षण के दौरान पाँच रचनात्मक विधाओं की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई थी। शिविर का समापन समारोह एवं इस दौरान बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी कल 15 जून को आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन अकादमी परिसर में प्रात: 11 बजे वरिष्ठ कलाकार एवं शिक्षाविद् प्रो. सी. एस. मेहता करेंगे।
प्रदर्शनी कल तथा सोमवार 18 जून को दर्शकों के अवलोकनार्थ प्रात: 11 बजे से सांयकाल 6 बजे तक खुली रहेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: