शुक्रवार, 15 जून 2018

कला अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का समापन

कला अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का समापन
मूमल नेटवर्क, जयपुर। कच्ची बस्ती के वंचित बच्चों के लिए राजस्थान ललित कला अकादमी और कलाचर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सृजनात्मक कला अभिरुचि कार्यशाला का समापन हुआ। समापन अवसर पर तैयार कृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें वंचित बच्चे नजर नहीं आए।
अकादमी द्वारा जारी ज्ञापन के अनुसार आज 15 जून को इस कार्यशाला का समापन व प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में  वरिष्ठ शिक्षाविद व प्रतिष्टित कलाकार डॉ. जय कृष्ण अग्रवाल और राजस्थान ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं ललित कला संकाय राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सी.एस. मेहता मुख्य अतिथि थे। उन्होनेें  कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागियों के कलाकर्म की भूरी भूरी सराहना की। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। पूर्व में यह शिविर कच्ची बस्ती के वंचित बच्चों के लिए आयोजित किये जाने की बात कही गई थी लेकिन पहले ही दिन से शिविर से कच्ची बस्ती के बच्चेेे वंचित रहे। हालांकि कत्र्ता-धर्ताओं द्वारा शिविर में उन्हें शामिल करने के प्रयास किए जाने की बात कही गई लेकिन वे बच्चे नहीं जुट सके।
प्रदर्शनी सोमवार 18 जून को भी दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: