शुक्रवार, 8 जून 2018

जेकेके में रविवार की सुबह होगी आर्ट परफॉमेंस के नाम

जेकेके में रविवार की सुबह होगी आर्ट परफॉमेंस के नाम
डॉ. कृष्णा महावर की कल्पना 'इन बिटविन द एलीमेंट्स ऑफ पेंटिंग्स, द बॉडी एंड द स्पेस' होगी साकार
मूमल नेटवर्क, जयपुर। जवाहर कला केंद्र में रवीवार  10 जून की सुबह आर्ट परफॉमेंस की प्रस्तुति होगी। यह आर्ट परफॉमेंस डॉ. कृष्णा महावर की परिकल्पना पर आधारित पेंटिंग के मूल सिद्धांतों से प्रेरित है जो केन्द्र के  फ्रंट लॉन में प्रात: 8 बजे आयोजित होगा। लगभग डेढ़ घंटे की इस प्रस्तुति को 'इन बिटविन द एलीमेंट्स ऑफ पेंटिंग्स, द बॉडी एंड द स्पेस' नाम दिया गया है। प्रस्तुति अधिकांशत: पेंटिंग्स में निहित उन सामान्य मौलिक सिद्धांतों पर केंद्रित है, जो कभी-कभी पेंटिंग्स में स्पष्ट दिखाई देते हैं अथवा अदृश्य रहते हैं।
यह आत्म-विश्लेषणात्मक परफॉर्मेंस बिना किसी पैन, पेंसिल, रंग या कैनवास के उपयोग के मात्र शरीर एवं खाली भूमि का उपयोग करते हुए प्रस्तुत किया जाएगा। यह एक नॉन-लीनियर और अमूर्त रचना है जिसमें पेंटिंग के छ: तत्वों के मूल अवधारणा शामिल हैं। इस प्रस्तुति में बताया जाएगा कि शरीर के माध्यम से किसी स्थान पर लाईन को किस प्रकार से अभिव्यक्त किया जा सकता है और किसी रिक्त स्थान पर स्वरूप को किस प्रकार से आकार दिया जा सकता है। इस परफॉर्मेंस का उद्देश्य मोमेंट्स, साउंडस् एवं बॉडी स्ट्रक्चर का उपयोग करते हुए अवधारणा में सुधार करना है।

कोई टिप्पणी नहीं: