बुधवार, 27 जून 2018

शुरू हुई इनवायरमेंटल आर्टिस्ट रेसिडेंसी

शुरू हुई इनवायरमेंटल आर्टिस्ट रेसिडेंसी 
मूमल नेटवर्क, चित्तौडग़ढ़ ।
वन्य जीवों के संरक्षण व उनकी गतिविधियों को चित्रित करने तथा कला के माध्यम से वन्य जीवों की सुरक्षा जागरूकता लाने के उद्देश्य से चित्तौडग़ढ़ आर्ट सोसायटी ने इनवायरमेंटल आर्टिस्ट रेसिडेंसी  की शुरुआत की है। सीतामाता आरामपुरा के वन्यजीव  अभयारण्य में कल इसका उद़घाटन हुआ। आयोजन में सीतामाता अभ्यारण्य उपवन संरक्षक वन्य जीव और बिरला सीमेंट सहयोगी हैं।
पांच दिवसीय  इनवायरमेंटल आर्टिस्ट रेजिडेंसी के उद्घाटन समारोह  की मुख्य अतिथि डीएफओ सविता दहिया, विशिष्ठ अतिथि धरियावद एसडीएम वीर सिंह , तहसीलदार लक्ष्मण , महेश शर्मा ,कोमल,  ऐसिफ रेंजर सुनील कुमार और चित्तौडगढ़ आर्ट सोसायटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा  की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए  चित्तौडगढ़ आर्ट सोसायटी के सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कार्यक्रम में देश -विदेश के एक दर्जन से ज्यादा कलाकार भाग ले रहे है कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी कलाकार पांच दिन तक सीतामाता अभयारण्य में रह कर विभिन्न माध्यमो में कला कृतियां तैयार करेंगे।
इस शिविर में वन्यजीव संरक्षण ,प्लास्टिक मुक्त अभयारण्य व जागरूकता मुद्दों को उठाया जाएगा। कलाकारों द्वारा विभिन्न माध्यमों के जरिए जैसे आर्ट परफॉर्मेन्स,असेम्बलेज आर्ट ,वीडियो आर्ट,  पब्लिक आर्ट, लैंड आर्ट, इंस्टॉलेशन व मूर्तिकला से लोगों में वन्य जीवों व प्रकृति की सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने के प्रयास किये जाएंगे।  रेजीडेंसी का समापन 30 जून को होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: