बेलवेडियर हाउस में बन रहा वर्चुअल म्यूजियम
मूमल नेटवर्क, कोलकाता। बेलवेडियर हाउस में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर व बंकिम चंद्र चटर्जी के नाम से एक वर्चुअल म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है। इसका कार्य अगले महीने तक पूरा हो जायेगा। पूरे साल सेमिनार, प्रदर्शनी व विभिन्न सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों का भी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जायेगा।पिछले दिनों केंद्रीय सरकार के संस्कृति सचिव राघवेंद्र सिंह इस डिजिटल म्यूजियम के कार्यों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर महानगर में आए थे। बेलवेडियर हाउस में चल रहे डिजिटल म्यूजियम के कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने बताया कि यहां पर पूरे साल लोगों को आकर्षित करने के लिए विक्टोरिया मेमोरियल की तर्ज पर ही लाइट एंड साउंड की व्यवस्था होगी। इसके अलावा पूरे साल सेमिनार, प्रदर्शनी व विभिन्न सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों का भी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जायेगा, जिससे इस राष्ट्रीय धरोहर को पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि संस्कृति मंत्रालय पूरे देश में इस तरह के स्थानों को पहचान देने व उनके पुनर्निर्माण लिए वृहत स्तर पर काम कर रहा है।
उन्होंने बंगाल के लोगों की इस तरह के सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति विशेष लगाव है। यहां के लोग इसके प्रति अधिक सचेत हैं। केंद्र सरकार बंगाल के इन विभूतियों के बारे में देश के अन्य भागों के लोगों को भी जागरूक करना चाहती है ताकि वह यहां आकर समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों को देख सकें।
उन्होंने बताया कि अगले महीने तक बेलवेडियर हाउस का काम पूरा हो जायेगा। इस अवसर पर उनके साथ आर्कयिोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की डायरेक्टर जनरल उषा शर्मा, राष्ट्रीय पुस्तकालय के प्रभारी महानिदेशक डा अरुण कुमार चक्रवर्ती, दिल्ली से आये नेशनल गैलरी फॉर मॉर्डन आट्र्स के डायरेक्टर जनरल अद्वैत गडनायक व एडीजी पीआइबी नानू वसीन शामिल थीं।
दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल, साइंस सिटी व ललित कला अकादमी का भी मुआयना किया। वो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षण में चल रहे करेंसी बिल्डिंग के पुनर्निर्माण कार्य को भी देखने गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें