लोगों को लुभा रही है स्कॉलर्स की कृतियां
मूमल नेटवर्क, लखनऊ। ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केन्द्र में इन दिनों अकादमी स्कालर्स की प्रदर्शनी लोगों को खासा लुभा रही है। 6 स्कालर्स की कृतियों से सजी इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 24 जुलाई को हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन भातखंडे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय की कुलपति श्रुति सडोलीकर काटकर ने दीप प्रज्जवलित कर किया।कुलपति श्रुति सडोलीकर काटकर ने कृतियों की सराहना करते हुए कहा कि, कलाकार अपनी विधा के माध्यम अपनी कलात्मक भावनाओं को प्रकट करते है, कला हमारे अंतर्मन के विचारों, संस्कारों एवं उसमें उठने वाले तरह तरह की जिज्ञासाओं को प्रकट करने का एवं मुखरित करने का एक सशक्त माध्यम है। प्रदर्शनी 30 जुलाई तक चलेगी।
इन स्कालर्स की कृतियां हैं प्रदर्शित
ग्राफिक विधा में दिव्या चतुर्वेदी, नेहा जायसवाल व रवि कुमार अग्रहरि तथा चित्रकला में करन सावनानी, रश्मि सिंह एवं विनोद कुमार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें