गुरुवार, 19 जुलाई 2018

अब ट्रेनें सजेंगी मिथिला पेंटिंग से

अब ट्रेनें सजेंगी मिथिला पेंटिंग से 
मूमल नेटवर्क, दरभंगा। मिथिला पेंटिंग को लेकर सरकार काफी उत्साहित है। दरभंगा जंक्शन पर वेटिंग हॉल और अन्य जगहों को मिथिला पेंटिंग से सजाया जा रहा है वहीं, मिथिला पेंटिंग को लेकर रेलवे ने एक और कदम उठाया है। रेलवे ने अब दरभंगा से खुलने वाली ट्रेनों में भी मिथिला पेंटिंग अंकित करने का प्लान बनाया है। इसके लिए ट्रायल की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
ट्रायल के तौर पर दरभंगा जंक्शन के यार्ड में एक बोगी को मिथिला पेंटिंग से सजाया गया है, जो देखने में बेहद आकर्षक लग रही है।  रेलवे ने निर्णय लिया है कि, दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट पहली ट्रेन होगी, जिसका प्रत्येक कोच को मिथिला पेंटिंग से चित्रित किया जाएगा।  मिथिला पेंटिंग के पांच से सात कलाकार इस पर काम कर रहे हैं। जीएम की हरी झंडी मिलने के बाद इसमें और भी कलाकारों को जोड़ा जाएगा।
रेलवे के इस पहल को स्थानीय लोग काफी सराह रहे हैं। उनकी मानें तो इस योजना के बाद युवाओं के बीच मिथिला पेंटिंग के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ेगी। साथ ही इस पेंटिंग से जुड़े लोगों की माली स्थिति भी बेहतर होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: