अमित हारित का जूनियर फैलोशिप के लिये चयन
मूमल नेटवर्क, जयपुर। जयपुर शहर के युवा चित्रकार अमित हारित का चित्रकला में उत्कृष्ट कार्य के लिये संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जूनियर फैलोशिप के लिये चयन किया गया है। इसके तहत 2 वर्ष तक 10,000 रूपये प्रतिमाह कुल 2,40,000 रूपये अपने रचनात्मक कार्य को बढ़ाने के लिये प्रदान किये जायेंगे। इससे पहले संस्कृति मंत्रालय द्वारा वर्ष 2011 में प्रतिभावान युवा चित्रकार छात्रवृति पुरस्कार तथा वर्ष 2010 और 2015 में राजस्थान ललित कला अकादमी का राज्य स्तरीय पुरस्कार अमित को मिल चुका है। अभी तक आठ एकल प्रदर्शनियों सहित अनेक प्रदर्शनियों तथा कला शिविरों में भाग ले चुके अमित के चित्र प्रकृति और समाज से जुड़े विषयों पर आधारित होते हैं।राजस्थान के विजुअल आर्ट से चयनित अन्य कलाकार
2016-17 के लिए जूनियर फैलोशिप
चन्द्र शेखर सैन
2016-17 के लिए सीनियर फैलोशिप
कान्ता व्यास
उॉ. अनुपम भटनागर
2017-18 के लिए जूनियर फैलोशिप
अमित हरित
2017-18 के लिए सीनियर फैलोशिप
राहुल सेन
आकाश चोयल
समन्दर सिंह खंगारोत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें