राष्ट्रीय कालीदास प्रदर्शनी
आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर
कलाकृतियां भेजने की अन्तिम तिथि 2अक्टूबर
पारम्परिक भारतीय चित्र एवं मूर्तिकला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गठित कालीदास प्रदर्शनी के लिए कालीदास संस्कृत अकादमी द्वारा प्रविष्टियां आमन्त्रित की जा रही हैं। अकादमी में आवेदन भेजने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर है जबकि कृतियां भेजने की अन्तिम तिथि 2 अक्टूबर है।इस वर्ष का विषय महाकवि कालीदास के प्रसिद्ध नाट्य काव्य मालविकाग्निमित्रम् है। प्रतिभागी इस महाकाव्य के किसी प्रसंग या दृश्य पर आधारित मौलिक व नवीन कृति प्रदर्शनी हेतु भेज सकते हैं।। कृतियों की शैली पारम्परिक या लोक शैली होना आवश्यक है। कलाकृतियां एक गुणा एक मीटर से बड़ी नहीं होनी चाहिएं।
कलाकृतियों में से श्रेष्ठ चयनित पांच कृतियों को प्रति कृति एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण कालीदास समारोह के समापन अवसर पर 25 नवम्बर को किया जाएगा। पुरस्कृत कृतियां अकादमी की सम्पत्ति मानी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कालीदास सम्मान समारोह उज्जैन 19 से 25 नवम्बर तक आयोजित होगा। अधिक जानकारी अकादमी की वेबसाइट www.kalidasacademy.com पर उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें