सोमवार, 16 जुलाई 2018

राजस्थान में रंग मल्हार का 9वां चरण


राजस्थान में रंग मल्हार का 9वां चरण


13 शहरों में लालटेन पर बिखरे रंग

मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान के बारह शहरों में रंग मल्हार मना कर चितेरों ने वर्षा को आमन्त्रित किया। इस वर्ष रंगों का मल्हार लालटेन के साथ मनाया गया।
वर्ष 2010 में जयपुर की व्योम आर्ट गैलेरी से आरम्भ होकर नवें एडीशन तक आते-आते रंग मल्हार ने अपने पंख राज्य के 13 शहरों तक पसार लिए हैं। अच्छे मानसून की कामना लिए रंग मल्हार में इस वर्ष लालटेन को अपना माध्यम बनाया गया। लालटेन पर की गई आकर्षक चित्रकारी ने ना केवल आम लोगों वरन् इंद्रदेव को भी प्रसन्न कर दिया। जयपुर में कल 15 जुलाई को आयोजन के शुरु होते ही बादलों से गिरती फुहारों ने रंगों के मल्हार के साथ मिल रिमझिम के गीत गाए। उल्लेखनीय है कि कमोबेश सभी शहरों में आयोजन के लिए सरकारी व निजी स्तर पर प्रायोजकों का सराहनीय समर्थन प्राप्त हुआ।
इन शहरों में मना रंग मल्हार
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, टोंक, गंगानगर, .नाथद्वार, परतापुर, बीकानेर, बून्दी, 
सीकर,  भीलवाड़ा व जालोर।

कोई टिप्पणी नहीं: