अकादमी का लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड
रणजीत सिंह चूड़ावाला को
मूमल
नेटवर्क, जयपुर। प्रदेश के वरिष्ठ चित्रकार रणजीत सिंह चूड़ावाला को
राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से इस वर्ष के लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड
से नवाजा जाएगा। चूड़ावाला को ये अवार्ड अकादमी की ओर से 4 से 8 जनवरी तक
रवींद्र मंच परिसर में आयोजित किए जाने वाले बीसवें कला मेला के समापन
समारोह में 8 जनवरी को दिया जाएगा। अकादमी के अध्यक्ष डॉ. अष्विन एम.दलवी
और संयोजक डॉ. नाथू लाल वर्मा ने बताया कि चूड़ावाला का चुनाव पद्मश्री
तिलक गिताई की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप
इक्यावन हजार रूपए की नकद राशि और सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे। अब तक इस
अवार्ड के लिए इकत्तीस हजार रूपए की नकद राषि दी जाती रही है, इस वर्ष से
इसमें इजाफा किया गया है।85 वर्षीय चूड़ावाला 1988 में अकादमी के कलाविद् सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं। इन्हें कला जगत में कला में नवाचारों के लिए पहचाना जाता है। मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट से आर्ड डिप्लोमा की उपाधि प्राप्त चूड़ावाला ने चित्रकला केे रेखांकन पक्ष पर विषेष दक्षता हासिल की है। पोट्रेट और लैंडस्केप इनके प्रिय विषय हैं।