कला आन्दोलनकारियों ने किया कलात्मक प्रर्दशन
मूमल नेटवर्क, जयपुर।राजस्थान के नन्हे ब'चों को कला की शिक्षा दिलाने ,कला शिक्षा के फर्जीवाड़े पर तत्काल रोक लगाने ,योग्य कला शिक्षकों के द्वितिय ,तृतीय श्रेणी के पद सृजित कर भर्ती करने हेतु कई वर्षों से संघर्षरत कला आन्दलनकारियों ने आज 24 दिसम्बर को एक दिवसीय पड़ाव के साथ कलात्मक प्रर्दशन किया।
बेरोजगार कला अभियर्थी संगठन के बैनर तले प्रदेश भर के चित्रकारों, संगीकारों, मूर्तिकारों, नृत्यकारों ने एकजुट होकर जयपुर विद्यानसभा पर पड़ाव व अपनी कलाओं द्वारा कलात्मक प्रर्दशन कर सरकार की नीतियों के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाया।
दोपहर 12 बजे से यााम 4 बजे तक चलने वाले इस कलात्मक विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के युवा चित्रकार अदिति अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ पंख पेन्टिग का प्रर्दशन किया। वहीं लोक कलाकार भरत गुर्जर ने लोक कलाकारो की टीम के साथ प्रस्तुती दी।
उल्लेखनीय है कि अपनी आवाज को आन्दोलनकारियों द्वारा दिल्ली दरबार तक पहुंचाने के बाद भी राÓय सरकार इस मांग पर अभी गम्भीरता से विचार नहीं कर पा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें