जयपुर कला महोत्सव में कला शिक्षा के साथ
अन्य विषयों पर भी होगी चर्चा
मूमल नेटवर्क, जयपुर। जयपुर कला महोत्सव में आयोजकों द्वारा कला चर्चा की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसमें मुख्य तौर पर विद्वानों द्वारा कला शिक्षा पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ कला से जुड़े अन्य गम्भीर विषयों को भी चर्चा में शामिल किया गया है।कला चर्चाओं के बारे में महोत्सव के संयोजक राजेन्द्र सिंह नरूका ने जानकारी दी कि, 18 से 20 जनवरी तक प्रतिदिन शाम साढे चार बजे से छ: बजे तक डूगरपुर हट में कला चर्चाएं होगी।
पहली कला चर्चा 18 जनवरी को 'एजूकेशन इन इण्डिया एण्ड अपॉच्र्यूनिटी' विषय पर होगी। इस चर्चा में प्रो. सुब्रतो मण्डल, प्रो. हरशिव शर्मा, डॉ. चमन शर्मा, तीर्थकर विश्वास और प्रो. भादेर सिंह हिस्सा लेंगे।
19 जनवरी को होने वाली दूसरी चर्चा में प्रो. एन.एस. राठौर, डॉ. तूलिका गुप्ता, प्रो. अनन्त दादा ओझकर, प्रो. शिखा सिंह आघेर और प्रोॅ पंपा पंवार हिस्सा लेंगे। इस चर्चा का विषय 'रिफ्लेक्शन ऑफ नैचर ड्राईंग इन आर्ट एण्ड डिजाईन' होगा।
तीसरी और समारोह की अन्तिम चर्चा 20 जनवरी को होगी। चर्चा का विषय 'नेशंस आर क्रिएटेड बाय पोएट्स एण्ड आर्टिस्ट नॉट बाय मर्चेन्ट्स एण्ड पॉलिटिशियंस' है। इस चर्चा में प्रो. शिवानी गेलरा, प्रशांतो कुमार घोष, डॉ. भभूती पाण्डे, कविता चौधरी और पूजा जैन हिस्सा लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें