अकादमी मनाएगी मूर्तिकार धनराज भगत का जन्म शताब्दी वर्ष
मूमल नेटवर्क, नई दिल्ली। ललित कला अकादमी देश के जाने-माने मूर्तिकार धनराज भगत का जन्म शताब्दी वर्ष धूमधाम से मना रही है। कल 20 दिसम्बर यानि धनराज भगत के जन्मदिवस के अवसर पर यह आयोजन आरम्भ होगा जो अगले बरस 2018 के 20 दिसम्बर तक चलेगा। इस पूरे वर्ष में अकादमी के देश भर में फैले केन्द्रों में कला व मूर्तिशिल्प पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमें वार्ताएं, व्याख्यान, कला कार्यशालाएं व मूर्तिशिल्प शिविर शामिल हैं।
अकादमी के प्रशासक सी एस कृष्णा शेट्टी ने धनराज भगत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, भगत पूरे उपमहाद्वीप में नवोन्मेषी मूर्ति शिल्पकार के रूप में प्रसिद्ध थे। उन्होनें देसी और आधुनिक शिल्प को मिलाकर अद्भुत कल्पनाओं को साकार किया। उनके ज्यामितीय व परिष्कृत आकृति संबन्धी प्रयोगों ने कृतियों में भारतीय लोक व पश्चिमी आधुनिक शैलियों के मिश्रण की झलक पेश की। उन्होंने दुनिया में भारतीय कला को अपने स्तर पर विशेष पहचान दिलवाई।
ऐसे महान कलाकार की यादों को सम्मानित करने के लिए शेट्टी ने सभी कला परिषदों व कला अकादमियों से भी धनराज भगत का जन्म शताब्दी वर्ष मनाने का आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें