सोमवार, 28 मई 2018

सृजनात्मक कला अभिरूचि कार्यशाला 4 जून से

सृजनात्मक कला अभिरूचि कार्यशाला 4 जून से
स्लम्स् और सामाजिक पिछडे वर्ग के विद्यार्थियों के लिए
प्रशिक्षण शुल्क 500 रुपये प्रति कोर्स प्रति विद्यार्थी
राजस्थान ललित कला अकादमी व कला चर्चा टीम का संयुक्त प्रयास
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी एवं कलाचर्चा टीम जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्लम्स् और सामाजिक पिछडे वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कला अभिरुचि कार्यशाला लगाई जाएगा। यह कार्यशाला स्लम्स् और सामाजिक पिछडे वर्ग के विद्यार्थियों को कला व सृजन के माध्यम से मुख्य धारा से जोडऩे के लिए आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में कला की पांच विधाओं को लेकर पांच कोर्स करवाए जाएंगे। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रत्येक कोर्स के लिए अलग-अलग प्रति विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये रखा गया है।
कार्यशाला 4 जून से आरम्भ होकर 14 जून को समाप्त होगी। कार्यशाला से सम्बन्धित पोस्टर का विमोचन  को कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: