रविवार, 6 मई 2018

कला महोत्सव 'एक्ट, कनेक्ट एण्ड रिफ्लेक्ट' 18 मई से

कला महोत्सव 'एक्ट, कनेक्ट एण्ड रिफ्लेक्ट' 18 मई से
ईस्टर्न फाउंडेशन फॅार आर्ट एण्ड कल्चर का आयोजन
तीसरी वार्षिक कला प्रदर्शनी के परिणाम घोषित
मूमल नेटवर्क, बालासोर (उड़ीसा)/जोधपुर। उड़ीसा का ईस्टर्न फाउण्डेशन फॉर आर्ट एण्ड कल्चर सूर्यनगरी जोधपुर में राष्ट्रीय स्तर का कला महोत्सव आयोजित कर रहा है। 18 मई से आयोजित हो रहे इस महोत्सव 'एक्ट, कनेक्ट एण्ड रिफ्लेक्ट' में कलाओं की विभिन्न विधाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें आर्ट कैम्प, चित्रकला व फोटोग्राफी एग्जीबिशन के साथ कला सेमीनार, फिल्म स्क्रीनिंग, काव्य संध्या तथा सुगम संगीत की सभा राग-विराग का आयोजन किया जाएगा। समापन अवसर पर 20 मई को अवार्ड व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रदीप्ता कुमार दास ने मूमल को आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, जयपुर के प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप-पेग के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पेग के अध्यक्ष चित्रकार आर.बी. गौतम को सृजन सम्मान से सममानित किया जाएगा।
दास ने कहा कि, आयोजित होने वाली कला प्रदर्शनी राष्ट्रीय स्तर की है। प्रदर्शनी के लिए देशभर से प्रोफेशनल व स्टूडेंट कैटेगरी में 95 चित्र प्राप्त हुए हैं। जोधपुर के वरिष्ठ चित्रकार सैययद मेहर अब्बासी ने मुख्य अवार्ड चयन कर्ता के रूप में 28 कृतियों को सम्मानित करने का प्रस्ताव दिया है। भगवान महावीर वाटिका में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कला महोत्सव के समापन अवसर पर सभी विजेताओं को अवार्ड से नवाजा जाएगा।
दास ने विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी है।
ऑल इण्डिया आर्ट कैम्प
आर्ट कैम्प में कुल 15 आर्टिस्ट कला रचना करेंगे। तैयार कृतियों को समापन दिवस पर प्रदशित किया जाएगा। इस कैम्प में पश्चिम बंगाल से जयन्त खान व कौशिक कोनार, दिल्ली से विजेनद्र एस. गिल, उड़ीसा से पंचानन सामल एवं नरसिंह चरण ओझा, उदयपुर से संदीप मेघवाल एवं अमित गुप्ता और जोधपुर से रंजना जांगिड़, अजय एस. राजपुरोहित, पप्पू कुमार गर्ग, मनोज कुमार संधा, रूपक कुमार पात्रा व प्रीति माहेश्वरी भाग लेंगे।
फोटोग्राफी एग्जीबिशन
फोटोग्राफी एग्जीबिशन का आयोजन जोधना फोटो जनर्लिस्ट सोसायटी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें रामजी व्यास, ओम प्रकाश कल्ला, मनोज बोहरा, सर्वेश जोशी, सुनील पुरोहित एव पीयुष पुरोहित के फोटोग्राफ्स को प्रदर्शित किया जाएगा।
नेशनल कला सेमीनार
नेशनल कला सेमीनार का आयोजन 19 मई को होगा। सेमीनार का विषय 'कलाओं का अंतर-संबंध' रखा गया है। सेमीनार के वक्ताओं में जयपुर से आर.बी. गौतम एवं अमित कल्ला, जोधपुर से डॉ. ऋतु जौहरी, बीकानेर से गोपाल सिंह, गुजरात से कन्नू पटेल, उड़ीसा से पंचानन सामल तथा दिल्ली से विजेन्द्र एस. विज, राजेश, एकनाथ पाटील एवं हिमांशु व्यास शामिल हैं।
कला प्रदर्शनी
कला प्रदर्शनी में देश भर से प्रोफेशनल कैटेगरी व स्टूडेंट कैटेगरी के तहत प्राप्त 95 कृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्राप्त कृतियों में से 28 कृतियों को विभिन्न श्रेणियों के अवार्ड के लिए चुना गया है। दोनो श्रेणियों  के अवार्ड विजेताओं के नाम यह हैं:
प्रोफेशनल कैटेगरी
बेस्ट एग्जीबीट अवार्ड (पेंटिंग)-सुनील कुमार, बोकारो
बेस्ट पेंटिंग अवार्ड- हेमा जैसानी, मुबई
बेस्ट ग्राफिक्स अवार्ड- हेमलता दत्त, बोकारो
मेरिट अवार्ड- पूणे से राहुल रानाडे, चण्डीगढ़ से लखविन्दर सिंह, उदयपुर से अमित सोलंकी, झुंझनू से कौशिक तथा जोधपुर से रतन सिंह राजपुरोहित, मनोज संधा, किरण भाटी, रंजना जांगिड़ एवं सुस्ताना चटर्जी।
स्टूडेंट कैटेगरी
बेस्ट एग्जीबीट अवार्ड (पेंटिंग)- अहाना सेन कोलकता
बेस्ट पेंटिंग अवार्ड- सौरभ कुमार, पश्चिम बंगाल
बेस्ट ग्राफिक्स अवार्ड- अरविन्द कुमार, बालासोर
बेस्ट ड्राइंग अवार्ड- राहुल दौराई, जबलपुर
मेरिट अवार्ड- शोलापुर से यास्मीन, झारखण्ड से दीप रंजन, चण्डीगढ़ से अनीता कौर, यशिका जिंदल तथा अनुष्का बंसल, बालासोर से शांतनु दास, रोश्नाम कादरी तथा रंकनिधि सुथार, भुबनेश्वर से दीपांजलि प्रधान, शान्ति निकेतन से मनीष कुमार, उदयपुर से सिद्धार्थ सोनी तथा जोधपुर से हार्दिक वर्नोती।

कोई टिप्पणी नहीं: