उत्तर प्रदेश अकादमी की स्ववित्त पोषित
ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला आरम्भ
मूमल नेटवर्क, अयोध्या। साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी की स्ववित्त पोषित ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला आरम्भ हुई। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य अजय मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सफलतापूवर्क इस कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहा है।कार्यशाला की संयोजिका डॉ. कुमुद सिंह ने कहा कि एक माह तक चलने वाली इस कार्यशाला में 10 से 15 तथा 18 से 25 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों के दो वर्ग बनाए गए हैं। कार्यशाला में पेंटिंग की विभिन्न विधाओं दृश्य चित्रण, जल रंग, तैल रंग, नाइफ पेंटिंग पुथुरल व पोट्रेट अत्यिादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला के समापन पर राज्य ललित कला अकादमी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें