मूर्तिकार अवतार सिंह को समर्पित प्रतिबिंब II
मूमल नेटवर्क, अमृतसर। इण्डियन एकेडमी ऑफ फाइन आटर्स में राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी प्रतिबिंब II कलाप्रेमियों को आकर्षित कर रही है। जम्मू-कश्मीर सेंटर फॉर क्रिएटिव आटर्स (जेकेसीसीए) द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी अमृतसर के मूर्तिकार स्व. अवतार सिंह को समर्पित की गई है।
29 कलाकारों की कृतियों से सजी इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सुनील दत्त ने किया। उद्घाटन अवसर पर
गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मेयर करमजीत सिंह रिंटू ओर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप आयुक्त आयकर राहुल पडा उपस्थित थे।
प्रदर्शनी के उद्घाटन पर मेहमानों का स्वागत करते हुए जेकेसीसीए के निदेशक ओ.पी. शर्मा ने केन्द्र की बीस वष्र की यात्रा का संक्षिप्त परिचय दिया। इस मौके पर मूर्तिकार अवतार सिंह के कला जगत को दिए गए योगदान पर चर्चा की गई।
इन कलाकारों की कृतियां हैं प्रदर्शित
नई दिल्ली से वी एस राही और डॉ. ए के दीक्षित, जम्मू-कश्मीर से एन डी जामवाल, टी एस बत्रा, जंग एस वर्मन, शफी चमन, ओ पी शर्मा,
अनिल सिंह, चरक, पायल चढा गुप्ता, भूपिंदर सिंह सूडान और कुनैन जुबैर, चण्डीगढ़ से प्रभिंदर लाल और हरपुनीत कौर, पंजाब से के. एस. गिल, धर्मेंद्र शर्मा, निशा, सुधमणी सूद, माला चावला, गायत्री, इंद्रप्रीत कौर, गुरशरण कौर, नरिंदर सिंह, अतुल मट्टू और कवी चौहान, गुजरात से
ममता पटेल और रागिनी त्रिपाठी, पश्चिम बंगाल से मीनू डे तथा उत्तर प्रदेश से प्रतिमा सिंह।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें