रविवार, 18 मार्च 2018

जंतर-मंतर की फोटोग्राफी में जुटे शौकिया फोटोग्राफर्स


जंतर-मंतर की फोटोग्राफी में जुटे शौकिया फोटोग्राफर्स
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की नई पहल के तहत हुआ आयोजन
मूमल नेटवर्क, जयपुर। आज सुबह 75 से अधिक शौकिया फोटोग्राफर्स ने यूनेस्को की वल्र्ड हेरिटेज साइट जंतर-मंतर में फोोटोग्राफी की। यह फोटोग्राफी पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा आयोजित हेरिटेज फोटो वॉक प्रोग्राम के तहत की गइ। आयोजन में जयपुर फोटोग्राफर क्लब (जेपीसी) और जयपुर मेरा शहर (जेएमएस) का सहयोग रहा।
फोोटोग्राफर्स ने यहां करीब दो घंटे के दौरान विभिन्न एंगल से फोटो क्लिक किए। जेपीसी के संस्थापक अनिल खूबानी ने कहा कि इस स्मारक की फोटोग्राफी फोटोग्राफर्स के लिए अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा बताया कि 'फोटो वॉक' में फोटोग्राफी के प्रति जुनून रखने वाले लोग भाग लेते हैं।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक हृदेय शर्मा ने कहा कि, शहर के फोटोग्रापुर्स को प्राचीन स्थलों की खूबसूरती को कैप्चर करने का सामूहिक मंच उपलब्ध कराना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। आगामी महीनों में जयपुर के विभिन्न पुरातात्विक स्थलों पर फोटो वॉक की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इस श्रृंखला के दौरान क्लिक किए गए बेहतरीन फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी के साथ ही  फोग्राफी श्रृंखला का समापन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: