गुरुवार, 15 मार्च 2018

जयपुर के कला बाजार में एक और दस्तक




जयपुर के कला बाजार में एक और दस्तक
प्राइवेट आर्ट शो में बिकी कई कृतियां
मूमल नेटवर्क, जयपुर। शहर में शुरु हुई निजी आर्ट गैलेरी व्हाइट कैनवास के पहले शो में कलाकृतियों की अच्छी बिक्री हुई है।
पिछले दिनों राजस्थान सहित देश के विभिन्न प्रदेशों के 90 कलाकारों की 200 से अधिक कृतियों का प्रदर्शन नई गैलेरी व्हाइट कैनवास में किया गया। गैलेरी से जुड़ी सिमरन कौर ने बताया यह बहुत ही प्राइवेट आर्ट शो था, जिसमें विशेष निमंत्रण पर देश की बई बड़ी हस्तियों ने भ्रमण किया। जानकारों की माने तो इस शो में केवल बॉयर और कलेक्टर्स को प्रमुखता दी गई।

गैलरी के डाइरेक्टर रणदीप बग्गा ने जानकारी दी कि, इस 2 दिन के आर्ट इवेंट में कई कलाकृतियों की शानदार बिक्री हुई, इसके चलते जल्दी ही अगले अच्छे इवेंट की रूपरेखा बनाई जा रही है।
प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जयपुर के शिल्पकार हंसराज के साथ टीम मैम्बर पूजा, दुर्गा, श्रेया की कृतियों का प्रदर्शन किया गया था।  इसके साथ ही दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, अंडमान-निकोबार, बंगलोर, हैदराबाद, इंदौर, गुवाहाटी, इत्यादि के कलाकारों की कूतियां भी प्रदर्शनी में शामिल की गई थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: