अकादमी में कला शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य पर सेमीनार 22 से
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी में 22 से 24 मार्च तक वर्तमान परिदृश्य में कला शिक्षा विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन होगा। सेमीनार में विभिन्न राज्यों के कला शिक्षाविद, कला इतिहासकार व संग्रहालय प्रबन्धक अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन के संयोजक प्रो. भवानी शंकर शर्मा एवं सह संयोजक डॉ. कनुप्रिया राठौड़ है ।अकादमी अध्यक्ष डॉ. अश्विन एम.दलवी ने जानकारी दी कि भारतीय संग्रहालय, कोलकाता के पूर्व निदेशक प्रो.श्यामलकांति चक्रवर्ती, कला और शिल्प कॉलेज, लखनऊ के पूर्व प्रिंसिपल प्रो. जयकृष्ण अग्रवाल, ललित कला संकाय, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रो. सी.एस. मेहता, जे.एल. एन.टी. यू.
हैदराबाद के ललित कला संकाय की पूर्व प्रमुख प्रो. अंजनी रेड्डी, ललित कला
संकाय, बड़ौदा के पूर्व डीन प्रो.शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ कलाकार डॉ. विद्या सागर उपाध्याय, महाराजा सवाई मानसिंह संग्रहालय जयपुर के निदेशक डॉ. युनूस खिमानी तथा डॉ. राजेश व्यास सेमीनार के मुख्य वक्ता होंगे ।
सम्मेलन में इन विषयों पर होगी चर्चा
- कला शिक्षा, उसके लक्ष्य एवं उद्देश्यों का अन्वेषण करना ।
-कला शिक्षा का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य
-ललित कला और शिल्प के संदर्भ में कला शिक्षा
- स्कूल और स्नातक स्तर पर कला शिक्षा की भूमिका ।
-कला और डिजाईन के क्षेत्र में कला शिक्षा- भारतीय एवं वैश्विक परिप्रेक्ष्य नवाचार ।
- कला शिक्षा में खामियां ।
- प्रबन्धन एवं कला शिक्षा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें