मंगलवार, 27 मार्च 2018

राजस्थान सिन्धी अकादमी का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

राजस्थान सिन्धी अकादमी का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
सर्वोच्च सम्मान 'सामी' सुन्दर अगनानी को
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी का वार्षिकोत्सव रविवार 25 मार्च को इन्द्रलोक ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव सिन्धी भाषा स्वर्ण जयंती वर्ष को समर्पित किया गया जिसमें विभूतियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों द्वारा इष्टदेव झूलेलाल जी चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। इस अवसर पर किशोर वय की गायिकाओं मुम्बई की दर्शिका अडवाणी एवं अजमेर की मुस्कान कोटवानी के मधुर स्वर की तान ने श्रोताओं को ना केवल झूमने बल्कि नृत्य के लिए मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथियों में छत्तीसगढ़ सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष अमित जीवन, राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद् के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश टेकचंदानी, सिन्धी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के निदेशक राजेन्द्र प्रेमचंदाणी, वरिष्ठ समाजसेवी नारी फुलवानी थे।  राजस्थान सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष हरीश राजानी ने स्वागत भाषण में अकादमी के  बढ़ते बजट के साथ नवीन कार्यक्रमों की संभावना व्यक्त की।
इन्हें मिला सम्मान
सिन्धी साहित्य के सर्वोच्च सम्मान 'सामी' से जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार सुन्दर अगनानी को नवाजा गया। सम्मान स्वरूप उन्हें 51 हजार की राशि, प्रशस्ति पत्र, शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
सिन्धु संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान हेतु 'सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सम्मान'जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार वासुदेव सिन्धु भारती को, सिन्धी संगीत, नृत्य, नाटक एवं भगत विधा का 'भगत कंवरराम सम्मान' बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश हिन्दुतानी को, सिन्धी भाषा का राज्यस्तरीय 'साधु टी.एल.वासवानी सम्मान' भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान को, वीरता के क्षेत्र में 'शहीद हेमूं कालाणी सम्मान' उदयपुर के मेजर निहाल निहालानी को तथा 'सिन्धी भाषा स्वर्ण जयंती वर्ष विशेष सम्मान' जयपुर की शिक्षाविद् मधु कालानी को प्रदान किया गया। सम्मान में प्रत्येक को 21 हजार रू. की राशि प्रदान की गई।
सिन्धी भाषा स्वर्ण जयंती वर्ष 2017-18 के उपलक्ष्य में अजमेर की अनिता शिवनानी, उदयपुर के तीरथदास नेभनानी, अजमेर के भगत घनश्याम ठारवानी, जयपुर के तुलसी संगतानी, जोधपुर की सिन्धी कल्चरल सोसाइटी, जयपुर की सिन्धु वेलफेयर सोसाइटी, जोधपुर के जोधपुर सिन्धी समाज, श्रीगंगानगर के सिन्धी युवा संगठन, अजमेर की सुधार सभा, उदयपुर के हरीश तलरेजा, जयपुर की रोमा चांदवानी, श्रीगोपाल कृष्ण सेवा समिति, पूजा चांदवानी, ज्योति कला संस्थान को सम्मानित किया गया।
इसके साथ अखिल भारतीय कहानी एवं एकांकी आलेख प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। राज्य के प्रमुख सिन्धी समाचार पत्रों को भी प्रोत्साहन देने के उद्देश्य सेे सम्मानित किया गया।
सुन्दर मंच संचालन व सुरीले गीतों से अजमेर की अनिता शिवनानी ने लोगों का दिल जीता।

कोई टिप्पणी नहीं: