शनिवार, 6 अक्तूबर 2018

हेरिटेज वॉक के फोटोग्राफर्स हुए सम्म्मानित

हेरिटेज वॉक के फोटोग्राफर्स हुए सम्म्मानित
मूमल नेटवर्क, जयपुर। म्यूजियम ऑफ लेगसीज में आयोजित तीन दिवसीय फोटो एग्जीबिशन में भाग लेने वाले फोटोग्राफर्स को कल शाम अल्बर्ट हॉल पर आयोजित पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। यह समारोह पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, जयपुर फोटोग्राफर क्लब और जयपुर मेरा शहर की ओर से आयोजित किया गया था।
अजय विक्रम सिंह, आकाश भटनागर, अरुण मजूमदार, अंकित कुमार और अंक्स श्रीवास्तव सहित 37 फोटोग्राफर्स को सम्मानित किया गया। अल्बर्ट हॉल के अधीक्षक, डॉ. राकेश छोलक, म्यूजियम ऑफ  लेगसीज की क्यूरेटर अपूर्बा रॉय चौधरी, फोटोग्राफर सुधीर कासलीवाल, पुरुषोत्तम दिवाकर व योगेंद्र गुप्ता द्वारा फोटोग्राफर्स को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर स्वराग बैंड द्वारा इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन म्यूजिक की प्रस्तुति दी गई। बैंड के सदस्यों द्वारा 'पधारो म्हारे देस', 'दमादम मस्त कलंदर', 'रे परदेसिया' और 'तू माने या ना माने' जैसे लोकप्रिय गीत पेश किए गए। इस दौरान वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी भी प्रस्तुत की गई, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: