शनिवार, 6 अक्टूबर 2018

ग्रुप एग्जीबिशन में दिखेंगी सौरभ भट्ट की कृतियां

ग्रुप एग्जीबिशन में दिखेंगी सौरभ भट्ट की कृतियां
मूमल नेटवर्क, भीलवाड़ा। सी.ऐस.ओ.आई. आर्ट गैलरी द्वारा 18 अक्टूबर से एक ग्रुप एग्जीबिशन का आयोजन केन्द्रीय ललित कला अकादमी की दीर्घा में होगा। देश के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ 35 कलाकारों की कृतियों से सजी इस एग्जीबिशन में उदयपुर के प्रो. सुरेश शर्मा, भीलवाड़ा के सौरभ भट्ट व जयपुर की किरण सोनी गुप्ता की पेंटिंग्स को शामिल किया गया है।
आलोक आर्ट गैलरी के निदेशक गौवर्धन लाल भट्ट ने जानकार दी कि प्रदर्शनी में राजस्थान के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: