करोड़ो की पेंटिंग नीलामी के बाद हुई टुकड़े-टुकड़े
मूमल डेस्कवर्क। लंदन के मशहूर स्ट्रीट आर्टिस्ट बैकसी की एक पेंटिंग 1.04 मिलीयन पाउण्ड यानि 10 करोड़ भारतीय रुपययों से भी ज्यादा कीमत में नीलाम होते ही टुकड़े-टुकड़ हो गई। नीलामीघर सौदबीज ने 5 अक्टूबर को जैसे ही नीलामी का हथैड़ा पटका पेंटिंग अपनेआप पट्अीनुमा टुकड़ों में कटती हुई फ्रेम के बाहर निकलने लगी। यह देखकर वहां उपस्थित सभी लोग भैचक रह गए। लंदन में घटी इस घटना का बैकसी के इंस्टाग्राम से वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में बैकसी ने दावा किया है कि, मैने इस अंजाम की योजना वर्षे पहले बनाई थी और पेंटिंग में गुप्त रूप से एक काटने वाला औजार लगा दिया था कि कभी यह पेंटिंग नीलामी के लिए रखी जाती है तो...।यह पेंटिंग 2006 में बनाई गई थी। इसमें स्प्रे पेंटिंग और एक्रलिक पीस में एक छोटी सी बच्ची को दिखाया गया है जो उड़ते हुए गुब्बारे की ओर अपना हाथ बढ़ाते हुए दिखार्द देती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें