मूमल नेटवर्क, लखनऊ। युवा छायाकारों को छाया-चित्रण के इतिहास और पुरानी तकनीक से परिचित कराने के उद्देश्य से एमिटी विश्वविद्यालय परिसर फोटोग्राफी संग्रहालय की शुरुआत की गई है। संग्रहालय का उद्घाटन गुरुवार18 अक्टूबर को राज्य ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. यशवंत सिंह राठौर ने किया।
उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए डॉ. यशवंत ने कहा कि आज फोटोग्राफी बदलती तकनीक के कारण काफी आसान हो गई है। पहले सेल्यूलाइड फिल्म पर चित्र खींचना और उसको प्रिंट करना केवल प्रशिक्षित छायाकार के ही बस की बात थी। फोटोग्रफी के युवा छायाकारों को यह इतिहास जानना चहिए और उन्हें सीखना चाहिए कि पहले कैमरे को फोकस करने में भी महारत हासिल किस तरह करनी पड़ती थी।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के कार्यवाह प्रति कुलपति डॉ. सुनील धनेश्वर, एमिटी के सलाहकार सेवानिवृत्त मेजर जनरल के.के. ओहरी, विश्वविद्यालय के परियोजना निदेशक नरेश चंद्र सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए डॉ. यशवंत ने कहा कि आज फोटोग्राफी बदलती तकनीक के कारण काफी आसान हो गई है। पहले सेल्यूलाइड फिल्म पर चित्र खींचना और उसको प्रिंट करना केवल प्रशिक्षित छायाकार के ही बस की बात थी। फोटोग्रफी के युवा छायाकारों को यह इतिहास जानना चहिए और उन्हें सीखना चाहिए कि पहले कैमरे को फोकस करने में भी महारत हासिल किस तरह करनी पड़ती थी।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के कार्यवाह प्रति कुलपति डॉ. सुनील धनेश्वर, एमिटी के सलाहकार सेवानिवृत्त मेजर जनरल के.के. ओहरी, विश्वविद्यालय के परियोजना निदेशक नरेश चंद्र सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें