स्व. देवकीनंदन शर्मा की कृतियों से आबाद हुई अकादमी दीर्घा
मूमल नेटवर्क, जयपुर। कल शाम ललित कला अकादमी दीर्घा में स्व. देवकीनंदन शर्मा की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। यह प्रदर्शनी अकादमी द्वारा दिवंगत कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित करने की योजना के तहत लगाई गई है।स्व. देवकीनंदन शर्मा के बेटे व पूर्व अकादमी अध्यक्ष प्रो. भवानी शंकर शर्मा द्वारा संग्रहित करीब 75 कलाकृतियों में देवकीनन्दन शर्मा द्वारा बनाई गई 1935 से लेकर 2005 तक की कृतियां शामिल हैं। कलाकृतियों में फ्रेस्को, टेम्परा, वॉश टेक्निक के साथ वॉटर कलर और ड्राइंग के कई पैटर्न देखने को मिल रहे हैं। मोर व मोरपंखों के सूक्ष्म चित्रांकन के लिए ख्याति पाने वाले इस कलाकार की कृतियों में प्रकृति के कई रंगों से साखात्कार किया जा सकता है। यह प्रदश्रनी 26 अप्रेल तक चलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें