बुधवार, 11 अप्रैल 2018

राजस्थान ललित कला अकादमी ने बढ़ाई छात्रवृति की राशि

राजस्थान ललित कला अकादमी ने बढ़ाई छात्रवृति की राशि
34 कला विद्यार्थियों को मिली 1 लाख 70 हजार रुपए की छात्रवृति
तीन संस्थानों को 50,000 रुपए का अनुदान
प्रर्दशनी अनुदान डॉ. मुक्ति पाराशर को 5,000 रुपए
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी ने इस वर्ष छात्रवृति की राशि बढ़ाकर 5000 रुपए प्रति छात्र कर दी है। इससे पहले विद्यार्थियों को छात्रवृति के रूप में 3000 रुपए प्रदान किये जाते थे। इस वर्ष राज्य के विभिन्न जिलों के 34 कला विद्यार्थियों को 1 लाख 70 हजार रुपए छात्रवृति राशि के रूप में प्रदान किये गये हैं। छात्रवृति पाने वालों में छात्राओं की संख्या 20 है जबकि छात्र 14 हैं। जिले के हिसाब से बांसवाड़ा के 9, उदयपुर के 6,  कोटा के 1, वनस्थली के 2, जयपुर के 7 तथा अजमेर के 9 छात्र-छात्राओं को यह सहायता प्राप्त हुई है।
अकादमी अध्यक्ष डॉ. अश्विन एम. दलवी ने जानकारी दी कि छात्रवृति के साथ ही राज्य की तीन संस्थाओं को 50,000/-रूपये राशि का अनुदान दिया गया है। संस्थाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के नियम के चलते जयपुर के प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप को 20,000 रुपए, उदयपुर की संस्था टखमण-28 को 20,000 रुपए एवं भीलवाड़ा के आकृति कला संस्थान को अनुदान राशि के रूप में 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।
डॉ. दलवी ने बताया कि, एकल एवं सामुहिक प्रदर्शनी अनुदान के तहत कोटा की कला व्याख्याता डॉ. मुक्ति पाराशर को चित्र प्रदर्शनी के लिए 5,000 रुपए की राशि दी गई है।
छात्रवृति पाने वाले विद्यार्थियों के नाम
ज्योति त्रिवेदी, एम.एल सुखाडिया कालेज, उदयपुर
साक्षी सिसोदिया, न्यूलुक गल्र्स कालेज, बांसवाडा
अजहर, पीएसपी पीजी कालेज, बांसवाडा
सुरेश चन्द्र, पीएसपी पीजी कालेज, बांसवाडा
अर्पिता सुथार, पीएसपी पीजी कालेज, बांसवाडा
कालिया पाटीदार, पीएसपी पीजी कालेज, बांसवाडा
धर्मेन्द्र भाटिया, पीएसपी पीजी कालेज, बांसवाडा
उदयपाल सुथार,  एम.एल सुखाडिया कालेज, उदयपुर
जगदीश सालवी, एम.एल सुखाडिया कालेज, उदयपुर
प्रभुलाल गमेती, एम.एल सुखाडिया कालेज, उदयपुर
प्रीति निमावत, एम.एल सुखाडिया कालेज, उदयपुर
प्रवीण बरण्डा, एम.एल सुखाडिया कालेज, उदयपुर
कीर्ति मेहता, पीएसपी पीजी कालेज, बांसवाडा
कामिनी कुमावत, राजकीय आर्टस कालेज, कोटा
अनुप्रिय राजावत, वनस्थली यूनिवर्सिटी
पूजा साहू, वनस्थली यूनिवर्सिटी
सुधीर छाबडी, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्टस, जयपुर
हिम्मत गायरी, राजस्थान स्कूल ऑफ  आर्टस, जयपुर
हर्षित वैष्णव, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्टस, जयपुर
महेन्द्र प्रजापत, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
नीलम टिरगर, न्यूलुक गल्र्स पीजी कालेज, बांसवाडा
लीलावती सरगडा, न्यूलुक गल्र्स पीजी कालेज, बांसवाडा
ज्योति शर्मा, राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर
प्राची पंवार, राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर
आस्था कुमावत, राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर
नेहा कुमावत, राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर
प्रियंका शेखावत, राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर
आशा, राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर
पूजा राठौड़, राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर
मीनाक्षी, राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर
मोनिका सिंह, दयानंद कालेज, अजमेर
अर्जुन सिंह राजपूत, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
मनीष कुमार सैनी, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्टस, जयपुर
सन्नी कुमारी चौधरी, कनोडिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर

कोई टिप्पणी नहीं: